Pitch Report ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। यह मैच ग्रैंड फेरी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम पहली बार T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। USA vs CANADA Pitch Report ICC T20 World Cup 2024
USA vs CANADA T20 World Cup 2024 Pitch Report
T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच होने में अब बस कुछ घंटे घंटे ही बाकी रह गए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच ग्रैंडपल्ली स्टेडियम द लास्ट में 2 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6:00 बजे खेला जाएगा। खास बात यह है कि डैलस के मैदान पर इससे पहले कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच इस पिच पर नहीं खेला गया है। USA vs CANADA के बीच यहां पहले T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। तो आईए जानते हैं इस मैदान पर पिच का रिपोर्ट कैसा रह सकता है।
T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही है यह दोनों टाइम
अमेरिका और कनाडा यह दोनों टीमें पहली बार T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। कनाडा की टीम वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है, जबकि अमेरिका का यह पहला आईसीसी वर्ल्ड कप है अमेरिका ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया था। अब दोनों टीमों टीम में एक दूसरे के साथ मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। डलास के ग्रैंड फेरी स्टेडियम में भले ही इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबानी नहीं की हो लेकिन यहां पर मेजर लीग क्रिकेट के मैच खेले गए हैं।
इस पिच पर बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद
ग्रैंड फेरी स्टेडियम में साल 2023 में मेजर लीग क्रिकेट के 12 मैच खेले गए थे। उस दौरान 12 में से सात बार 175 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया गया था वहीं दो बार 200 से भी अधिक रनों का स्कोर बनाया गया था। इससे पता चलता है कि यह पिच ट्रैक बल्लेबाजों के लिए अच्छा है और यहां बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।
पहले बैटिंग करने वाले टीमों ने 8 मैच जीते हैं
इस मैदान पर जो 12 मेजर क्रिकेट लीग में मैच खेले गए हैं, उसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 8 मैचों का मैच मुकाबला जीते हैं वही चार मैच टार्गेट यानी चेंज करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। यहां पर पहली पारी में औसतन स्कोर 167 है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय औसतन स्कोर 144 है। इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल 215 रन बनाई गई थी।
T20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
United States Squad
Monank Patel (c & wk), Steven Taylor, Andries Gous, Aaron Jones, Corey Anderson, Harmeet Singh, Nitish Kumar, Shadley van Schalkwyk, Ali Khan, Jasdeep Singh, Saurabh Netravalkar, Milind Kumar, Nisarg Patel, Nosthush Kenjige, Shayan Jahangir
Canada Squad
Shreyas Movva (wk), Saad Bin Zafar (c), Aaron Johnson, Navneet Dhaliwal, Rayyan Pathan, Nicholas Kirton, Dilpreet Singh, Ravinderpal Singh, Dillon Heyliger, Jeremy Gordon, Rishiv Ragav Joshi, Junaid Siddiqui, Pargat Singh, Nikhil Dutta, Kaleem Sana
USA vs CANADA Pitch Report ICC T20 World Cup 2024
नोट:- हरेक मैच के पहले पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए निचे दिए ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group |
Join Now |
Join WhatsApp Channel |
Join Now |
Read Also:- Social Welfare Vacancy 2024: समाज कल्याण विभाग में निकली बंपर भर्ती, यहां से जल्दी करें आवेदन